केदार सम्मान 2009 के लिए बधाई के साथ, 'वसुधा' के सौजन्य से यहाँ प्रस्तुत हैं उनकी 2 कवितायेँ. एक कविता 'सतयुग, कविता और एक रुपया' तो आप 'वसुधा-85' के पन्नों पर भी पढ़ सकते हैं, दूसरी 'जवान होते बेटों से' यहाँ विशेषतः प्रस्तुत है. भविष्य में उनके बारे में, कविताओं पर और भी सामग्री आप यहाँ देख सकेंगे, फिलहाल उनकी कविताओं को देखें और इच्छा हो तो कुछ लिखें ..
'वसुधा' के अंकों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप बगल के कॉलम में 'वसुधा के अंक' की लिंक को क्लिक कर के वसुधा के विशेष पृष्ठ पर जा सकते हैं..
अष्टभुजा शुक्ल
1.
सतयुग, कविता और एक रुपया
जैसे कि एक रूपये माने चूतियापा यानि कि कुछ भी नहीं
वैसे ही एक रूपये माने बल्ले बल्ले यानि कि बहुत कुछ
और कभी कभी सब कुछ
निन्यानबे पैसे सिर्फ बाटा वालों के लिए अब भी एक कीमत है
हकीकत यह है कि एक रूपया
एक कौर या सल्फॉस की गोली से भी कम कीमत का है
एक रूपये का एक पहलू एक रूपये से भी कम है
तो दूसरा पहलू अशोकस्तम्भ यानि कि समूचा भारत
और भारतीयता की कीमत बाटा के तलवों से भी नीचे है
उसके नीचे नंगी इच्छाएँ कफन के लिए सिसक रही हैं
आधा भारत एक रूपये से शुरू होकर सिर्फ धकधकाता है
और भिवानी की तरह सिकुड़कर एक रूपये तक सिमट जाता है
गर्मियों में इतनी ठंडी किसी कोने में रख देने की चीज है
जैसे बेइमानियाँ बहुत जतन से रखी जाती हैं
वहीं पर अब एक रूपये कबूल करने में गोल्लक मुँह बिचकाता है
और बिजली नहीं रहती तो जनरेटर से फोटो कॉपी करने वाले
एक का तीन वसूलते हैं
एक रूपये तेल का दाम बढऩे से दस मिनट लेट से निकलते हैं
लोग घर से कि इतनी तेज उडऩे लगेंगी सवारी गाडिय़ाँ
कि दुर्घटनाओं की खबरों से पटे मिलेंगे सुबह के अखबार
न एक रूपये में अगरबत्ती न नहाने धोने का सर्फ साबुन
न आत्मा की मैल छुड़ाने वाला कोई अध्यात्म
उखड़ी हुई कैची का रिपिट लगाने में भी एक रूपया नाकाफी
एक पन्ने पर एक रूपया एक रूपया लिखकर भर डालने के लिए भी
कोई एक रूपये का मेहनताना लेने के लिए तैयार नहीं होगा
बल्कि मुफ्त में वह काम करके अपमानित कर देगा
एक रूपये को जैसे इसे केन्द्र में रखकर लिखी गई
यह कविता नामक चीज जिससे पटा हुआ बाजार
ऐसी कविताएँ यदि मर जाएँ बिना किसी बीमारी के
तो दो घंटे भी ज़्यादा होंगे कुछ आलोचना को रोने के लिए
इससे सिर्फ इतना भर नुकसान होगा कि
विलुप्त हो जाएगी कवियों की नस्ल और तब खाद्यान्न का संकट
कुछ कम झेलना पड़ेगा इस महादेश की शासन व्यवस्था को
ऐसी कविताओं की एक खासियत ये आलोचनाहंता है
दूसरी यह हो सकती है कि किसी प्रकार की उम्मीद की
जुंबिश से भी ये समाज को काफी दूर रखती हैं
जैसे हमारे समय का कवि खुद को काफी दूर रखता है अपने समाज से
आने वाला समय शायद साहित्य के इतिहास को कुछ इस
तरह रेखांकित करेगा कि हमारा समय एक कविता-शून्य समय था
इसीलिए यह कविता के लिए सबसे बेचैन रहने वाले समय के रूप में
जाना जाएगा और विख्यात होगा उतना ही जितना कि
अपने तमाम अवमूल्यन के लिए कुख्यात हो चुकी है एक रूपये की मुद्रा
फिर भी अरबों की संख्या भी नहीं काट सकती एक विषम संख्या को
क्योंकि एक एक, आधारभूत विषम संख्या है
वैसे ही जब मर जाएगी एक रूपये की मुद्रा तो उसकी अन्त्येष्टि में
माचिस की एक तीली भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी लेकिन
तबाही मचेगी वह कि रहने वाले देखेंगे तांडव
और मन ही मन मनाएंगे कि हे प्रभू, हे लोकपाल, हे पूँजीपुत्र
कि कीमतें चीजों की या कवियों की
किसी भी विधि से, अनुष्ठान से या किसी अनियम से भी
घट जाती एक रूपये तो वापस आ जाता बल्ले बल्ले
वापस आ जाती हमारी बिकी हुई कस्तूरी, केवड़ा
और जितनी भी महकने वाली चीजें, हमारी दुनिया से गायब हो चुकी हैं
वैसे ज्यादा से ज्यादा सच बोलने के इन दिनों में
झूठ क्या बोला जाय पाप बढ़ाने के लिए
क्योंकि अपराध तो वैसे ही आदतन इतना बढ़ चुका है
कि घटते घटाते कम से कम हाथी जितना बचेगा ही
इसलिए कहना पड़ता है कहकुओं को कि
एक रूपये के मर जाने से दुनिया किसी
संकट में नहीं फँसेगी
क्योंकि उसके विकल्प के रूप में अब चलायी जा सकती है
हत्या, बेरोजगारी, बलात्कार और आत्महत्या में से कोई भी एक चीज़
और समाज की जगह थाना, एन.जी.ओ., कैफे साइबर, बार
या कोई राजनीतिक पार्टी इत्यादि
लेकिन उखड़ी उखड़ी बातों के झुंड से
अगर निकल आए काम की एक कोई पिद्दी-सी बात भी
तो मानना पड़ेगा कि कविता की धुकधुकी अभी चल रही है
और अगर एक रूपये कीमतें घट जाएँ किसी भी अर्थशास्त्र से
तो फिर वापस आ जाएगा सतयुग
वानर सबके कपड़े प्रेस करके आलमारियों में रख देंगे
शेर आएगा और कविता लिखते कवियों को बिना डिस्टर्ब किए
साष्टांग करके गुफा में वापस लौट जाएगा
सफाईकर्मियों को शिमला टूर पर भेजकर
राजनीति के कार्यकर्ता गलियों में झाडू लगाएँगे
पुलिस की गाड़ियां प्रेमियों को समुद्रतट पर छोड़ आएँगी
पागुर करते पशु धरती पर छोटे छोटे बताशे छानेंगे
बादल कहेंगे हे फसलों तुम्हें कितने पानी की दरकार है
और वह साला सतयुग राम नाम का जाप करने
या रामराज्य पर कविता लिखने वाले महा महाकवियों की वाणी से नहीं
बल्कि चीज़ों की कीमतें एक रूपये घट जाने से आयेगा...
**
2.
जवान होते बेटों!
जवान होते बेटों
इतना झुकना
इतना
कि समतल भी खुद को तुमसे ऊँचा समझे
कि चींटी भी तुम्हारे पेट के नीचे से निकल जाए
लेकिन झुकने का कटोरा लेकर मत खड़े होना घाटी में
कि ऊपर से बरसने के लिए कृपा हँसती रहे
इस उमर में
इच्छाएँ कंचे की गोलियाँ होती हैं
कोई कंचा फूट जाए तो विलाप मत करना
और कोई आगे निकल जाए तो
तालियाँ बजाते हुए चहकना कि फूल झरने लगें
किसी को भीख न देना पाना तो कोई बात नहीं
लेकिन किसी की तुमड़ी मत फोडऩा
किसी परेशानी में पड़े हुए की तरह मत दिखाई देना
किसी परेशानी से निकल कर आते हुए की तरह दिखना
कोई लड़की तुमसे प्रेम करने को तैयार न हो
तो कोई लड़की तुमसे प्रेम कर सके
इसके लायक खुद को तैयार करना
जवान होते बेटो
इस उमर में संभव हो तो
घंटे दो घंटे मोबाइल का स्विच ऑफ रखने का संयम बरतना
और इतनी चिकनी होती जा रही दुनिया में
कुछ खुरदुरे बने रहने की कोशिश करना
जवान होते बेटों
जवानी में न बूढ़ा बन जाना शोभा देता है
न शिशु बन जाना
यद्यपि के बेटों
यह उपदेश देने का ही मौसम है
और तुम्हारा फर्ज है कोई भी उपदेश न मानना...
संपर्क : संस्कृत महाविद्यालय, चित्राखोर, पोस्ट- बरहुआ, जिला-बस्ती (उ.प्र.)
"प्रगतिशील वसुधा''के वर्ष में सामान्यतः 4 अंक प्रकाशित होते हैं, वसुधा के कई बहुत महत्त्व के विशेषांक भी चर्चा में रहे हैं. यहाँ प्रस्तुत 'वसुधा-85'अप्रैल-जून 2010 का अंक है. अंक की प्राप्ति या सम्पादकीय संपर्क के लिए आप - vasudha.hindi@gmail.com पर e-mail कर सकते हैं, 0755-2772249; 094250-13789 पर कॉल कर सकते हैं, प्रमुख संपादक प्रो. कमला प्रसाद को एम.आई.जी.31,निराला नगर,भदभदा रोड,भोपाल (म.प्र.) 462013 के पते पर लिख सकते हैं ....
बड़ी अच्छी कविताएँ हैं. उनकी कविताएँ मैं तबसे पढ़ रहा हूँ जब आलोचना में छपी थीं. आपका धन्यवाद अच्छी कविताएँ पढवाने का.
जवाब देंहटाएंदोनों कविताएं बहुत उम्दा हैं. क्या आप इनकी कुछ और कविताएं पोस्ट नहीं कर सकते?
जवाब देंहटाएंadbhut kavitaayien...
जवाब देंहटाएंपोस्ट पसंद करने के लिए आप सभी का शुक्रिया.
जवाब देंहटाएंकोशिश तो यही होगी कि अष्टभुजा जी और अन्य महत्वपूर्ण कवियों को इस मंच पर आगे भी प्रस्तुत कर सकें...
अष्टभुजा जी तक आपकी बात पहुंचा कर और कविताओं के लिए अनुरोध करेंगे..
अष्टभुजा जी की कविताएं मुझे बहत आरम्भ से ही अच्छी लगती हैं ,हिन्दी में इस पीड़ी या इसके बाद की पीढ़ी में बहुत कम कवि हैं जो इस तरह से आपको कविता के साथ तारतम्य कर देते हैं .हिन्दी कविता भावो ,संवेदनो और वैचारिकता के नाम पर जैसी नक्लियत का उपक्रम जोर शोर से हों रहा है ,उसमे अष्टभुजा जी जैसे ईमानदार और गंभीर कवि का होना सचमुच सकूनदायक है .वैसे एक शिकायत है की जब हिन्दी कविता को नए फैशन में पैबस्त करके ,उसकी काव्यात्मकता नष्ट करने की साजिश कुछ स्वयम्भू कवियों ने गद्य कविता के नाम पर रची थी उसी समय कविता को वापस छंद की तरफ ले जाने का काम पद- कुपद के जरिये कवि ने किया ,आगे भी उनसे बहुत उमीदे हैं ,बहुत अच्छा .
जवाब देंहटाएं