कई बार कविता के नाम पर होता ये है कि कवि अधिक बोलता है, कविता कुछ बोलना चाहती ही रह जाती है. विनोद कुमार शुक्ल हिंदी कविता के एक ऐसे कवि हैं जिनको कम बोलने और देर तक गूंजने वाली कविता के लिए पहचाना जाता है.
इधर की कविता में विनोद कुमार शुक्ल ऐसे कवि हैं जिनकी कविताओं से परिचय के बिना हिंदी कविता का परिचय ही पूरा नहीं होता, गद्य लेखक के रूप में भी उपन्यास हो या कहानी, उनके गद्य को लेकर, शिल्प को लेकर बात-बहस चाहे जितनी कर लीजिए पर उनके बिना हिंदी उपन्यासों पर बात पूरी नहीं नहीं होती... अपने उपन्यासों और कविताओं में अपने बेहद 'अपने' अंदाज़ के लिए, खास किस्म की सांद्रता के लिए, गहन और सूक्ष्म तरीके से अपनी संलग्नता, सरोकारों और संबद्धता को अभिव्यक्त करने के विशिष्ट अंदाज़ के लिए उन्हें जाना जाता है. अनेक काव्य संग्रहों और उपन्यासों के बीच विनोद जी की ताज़ा कवितायेँ जो पिछले दिनों उन्होंने लिखीं, यहाँ प्रस्तुत हैं. वसुधा-85 में प्रकाशित इन कविताओं के अलावा भी आप यहाँ कुछ अंतराल के बाद विनोद कुमार जी के साथ मेरी लंबी बात-चीत भी पढ़ सकेंगे.. (अगर मैं टाइप कर पाऊं तो..) .. फिलहाल पढ़िए उनकी ताज़ा, चुनिन्दा कवितायेँ...
विनोद कुमार शुक्ल
एक
बोलने में कम से कम बोलूँ
कभी बोलूँ, अधिकतम न बोलूँ
इतना कम कि किसी दिन एक बात
बार-बार बोलूँ
जैसे कोयल की बार-बार की कूक
फिर चुप।
मेरे अधिकतम चुप को सब जान लें
जो कहा नहीं गया, सब कह दिया गया का चुप।
पहाड़, आकाश, सूर्य, चंद्रमा के बरक्स
एक छोटा सा टिम-टिमाता
मेरा भी शाश्वत छोटा सा चुप।
गलत पर घात लगाकर हमला करने के सन्नाटे में
मेरा एक चुप-
चलने के पहले
एक बंदूक का चुप।
और बंदूक जो कभी नहीं चली
इतनी शांति का
हमेशा-की मेरी उम्मीद का चुप।
बरगद के विशाल एकांत के नीचे
सम्हाल कर रखा हुआ
जलते दिये का चुप।
भीड़ के हल्ले में
कुचलने से बचा यह मेरा चुप,
अपनों के जुलूस में बोलूँ
कि बोलने को सम्हालकर रखूँ का चुप।
दो
जितने सभ्य होते हैं
उतने अस्वाभाविक।
आदिवासी जो स्वाभाविक हैं
उन्हें हमारी तरह सभ्य होना है
हमारी तरह अस्वाभाविक।
जंगल का चंद्रमा
असम्य चंद्रमा है
इस बार पूर्णिमा के उजाले में
आदिवासी खुले में इकट्ठे होने से
डरे हुए हैं
और पेड़ों के अंधेरे में दुबके
विलाप कर रहे हैं
क्योंकि एक हत्यारा शहर
बिजली की रोशनी से
जगमगाता हुआ
सभ्यता के मंच पर बसा हुआ है।
तीन
अभी तक बारिश नहीं हुई
ओह! घर के सामने का पेड़ कट गया
कहीं यही कारण तो नहीं।
बगुले झुँड में लौटते हुए
संध्या के आकाश में
बहुत दिनों से नहीं दिखे
एक बगुला भी नहीं दिखा
बचे हुए समीप के तालाब का
थोड़ा सा जल भी सूख गया
यही कारण तो नहीं।
जुलाई हो गई
पानी अभी तक नहीं गिरा
पिछली जुलाई में
जंगल जितने बचे थे
अब उतने नहीं बचे
यही कारण तो नहीं।
आदिवासी! पेड़ तुम्हें छोड़कर नहीं गये
और तुम भी जंगल छोड़कर खुद नहीं गये
शहर के फुटपाथों पर अधनंगे बच्चे-परिवार
के साथ जाते दिखे इस साल
कहीं यही कारण तो नहीं है।
इस साल का भी अंत हो गया
परन्तु परिवार के झुंड में अबकी बार
छोटे-छोटे बच्चे नहीं दिखे
कहीं यह आदिवासियों के अंत होने का
सिलसिला तो नहीं।
चार
शहर से सोचता हूँ
कि जंगल क्या मेरी सोच से भी कट रहा है
जंगल में जंगल नहीं होंगे
तो कहाँ होंगे।
शहर की सड़कों के किनारे के पेड़ों में होंगे।
रात को सड़क के पेड़ों के नीचे
सोते हुए आदिवासी परिवार के सपने में
एक सल्फी का पेड़
और बस्तर की मैना आती है
पर नींद में स्वप्न देखते
उनकी आँखें फूट गई हैं।
परिवार का एक बूढ़ा है
और वह अभी भी देख सुन लेता है
पर स्वप्न देखते हुए आज
स्वप्न की एक सूखी टहनी से
उसकी आँख फूट गई।
***
संपर्क:
विनोद कुमार शुक्ल, सी-217, शैलेन्द्र नगर, रायपुर (छतीसगढ़).
"प्रगतिशील वसुधा'' के वर्ष में सामान्यतः 4 अंक प्रकाशित होते हैं,
वसुधा के कई बहुत महत्त्व के विशेषांक भी चर्चा में रहे हैं.
यहाँ प्रस्तुत 'वसुधा-85'अप्रैल-जून 2010 का अंक है.
---------------------------------
अंक की प्राप्ति या सम्पादकीय संपर्क के लिए आप - vasudha.hindi@gmail.com
'वसुधा' के अंकों के बारे में और जानने के लिए दायीं तरफ के कॉलम में
"वसुधा के अंक" की लिंक को क्लिक करके आप अन्य प्रकाशित सामग्री की
जानकारी ले सकते हैं , सम्पादकीय पढ़ सकते हैं और 'वसुधा' से संपर्क कर सकते हैं.
विनोद कुमार शुक्ल
एक
बोलने में कम से कम बोलूँ
कभी बोलूँ, अधिकतम न बोलूँ
इतना कम कि किसी दिन एक बात
बार-बार बोलूँ
जैसे कोयल की बार-बार की कूक
फिर चुप।
मेरे अधिकतम चुप को सब जान लें
जो कहा नहीं गया, सब कह दिया गया का चुप।
पहाड़, आकाश, सूर्य, चंद्रमा के बरक्स
एक छोटा सा टिम-टिमाता
मेरा भी शाश्वत छोटा सा चुप।
गलत पर घात लगाकर हमला करने के सन्नाटे में
मेरा एक चुप-
चलने के पहले
एक बंदूक का चुप।
और बंदूक जो कभी नहीं चली
इतनी शांति का
हमेशा-की मेरी उम्मीद का चुप।
बरगद के विशाल एकांत के नीचे
सम्हाल कर रखा हुआ
जलते दिये का चुप।
भीड़ के हल्ले में
कुचलने से बचा यह मेरा चुप,
अपनों के जुलूस में बोलूँ
कि बोलने को सम्हालकर रखूँ का चुप।
दो
जितने सभ्य होते हैं
उतने अस्वाभाविक।
आदिवासी जो स्वाभाविक हैं
उन्हें हमारी तरह सभ्य होना है
हमारी तरह अस्वाभाविक।
जंगल का चंद्रमा
असम्य चंद्रमा है
इस बार पूर्णिमा के उजाले में
आदिवासी खुले में इकट्ठे होने से
डरे हुए हैं
और पेड़ों के अंधेरे में दुबके
विलाप कर रहे हैं
क्योंकि एक हत्यारा शहर
बिजली की रोशनी से
जगमगाता हुआ
सभ्यता के मंच पर बसा हुआ है।
तीन
अभी तक बारिश नहीं हुई
ओह! घर के सामने का पेड़ कट गया
कहीं यही कारण तो नहीं।
बगुले झुँड में लौटते हुए
संध्या के आकाश में
बहुत दिनों से नहीं दिखे
एक बगुला भी नहीं दिखा
बचे हुए समीप के तालाब का
थोड़ा सा जल भी सूख गया
यही कारण तो नहीं।
जुलाई हो गई
पानी अभी तक नहीं गिरा
पिछली जुलाई में
जंगल जितने बचे थे
अब उतने नहीं बचे
यही कारण तो नहीं।
आदिवासी! पेड़ तुम्हें छोड़कर नहीं गये
और तुम भी जंगल छोड़कर खुद नहीं गये
शहर के फुटपाथों पर अधनंगे बच्चे-परिवार
के साथ जाते दिखे इस साल
कहीं यही कारण तो नहीं है।
इस साल का भी अंत हो गया
परन्तु परिवार के झुंड में अबकी बार
छोटे-छोटे बच्चे नहीं दिखे
कहीं यह आदिवासियों के अंत होने का
सिलसिला तो नहीं।
चार
शहर से सोचता हूँ
कि जंगल क्या मेरी सोच से भी कट रहा है
जंगल में जंगल नहीं होंगे
तो कहाँ होंगे।
शहर की सड़कों के किनारे के पेड़ों में होंगे।
रात को सड़क के पेड़ों के नीचे
सोते हुए आदिवासी परिवार के सपने में
एक सल्फी का पेड़
और बस्तर की मैना आती है
पर नींद में स्वप्न देखते
उनकी आँखें फूट गई हैं।
परिवार का एक बूढ़ा है
और वह अभी भी देख सुन लेता है
पर स्वप्न देखते हुए आज
स्वप्न की एक सूखी टहनी से
उसकी आँख फूट गई।
***
संपर्क:
विनोद कुमार शुक्ल, सी-217, शैलेन्द्र नगर, रायपुर (छतीसगढ़).
"प्रगतिशील वसुधा'' के वर्ष में सामान्यतः 4 अंक प्रकाशित होते हैं,
वसुधा के कई बहुत महत्त्व के विशेषांक भी चर्चा में रहे हैं.
यहाँ प्रस्तुत 'वसुधा-85'अप्रैल-जून 2010 का अंक है.
---------------------------------
अंक की प्राप्ति या सम्पादकीय संपर्क के लिए आप - vasudha.hindi@gmail.com
पर e-mail कर सकते हैं, या
0755-2772249; 094250-13789 पर कॉल कर सकते हैं.
प्रो. कमला प्रसाद
एम.आई.जी.31,निराला नगर,भदभदा रोड,भोपाल (म.प्र.) 462013
को लिख सकते हैं ....
0755-2772249; 094250-13789 पर कॉल कर सकते हैं.
प्रो. कमला प्रसाद
एम.आई.जी.31,निराला नगर,भदभदा रोड,भोपाल (म.प्र.) 462013
को लिख सकते हैं ....
sundar
जवाब देंहटाएंविनोद कुमार शुक्ल के वारे में भी पढा और उनकी कविता भी पढी ,उनकी पहिचान कि कम बोलने और देर तक गूंजने वाले कवि के रुप है यह भी जाना ।दुर्भाग्य से मैं इनको नहीं पढ पाया परन्तु सौभाग्य से आज इस ब्लाग पर उनको पढा ।लेखक से उनकी जो लम्बी बातचीत हुई है उम्मीद है जल्द ही उसे पढने का भी सौभाग्य मुझे मिलेगा ।
जवाब देंहटाएंविवेक जी,विनोद जी की नई कविताएं उपलब्ध करवाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!लेकिन भाई,विनोद जी सिर्फ समकालीन हिन्दी उपन्यास और कविता के परिदृश्य का अनिवार्य अंश ही नहीं,उसकी शानदार उपलब्धि हैं।
जवाब देंहटाएंकृष्णमोहन जी, आप से 100 प्रतिशत सहमत हूँ, विनोद जी का लेखन समूचे हिंदी साहित्य की निधि है. वे मेरे अत्यंत प्रिय कवियों में से हैं, यहाँ उन्हें प्रस्तुत कर पाना भर मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. अपने लेखन से दुनिया भर में किसी के भी परिचय देने से ज्यादा परिचित हैं विनोद जी, इसलिए मेरी ओर से इसे धृष्टता ही मानें, पर औपचारिक रूप से परिचय देने की भी कुछ न कुछ ज़रूरत रह ही जाती है, इसीलिए लिखना पड़ा. कोशिश थी कि मैं बिलकुल कम-से-कम बोलूं. बृजमोहन जी की टिप्पणी में आप ये ज़रूरत समझ सकते हैं.
जवाब देंहटाएंशुक्रिया विवेक भाई। विनोद कुमार शुक्ल निश्चय ही हमारे सेमय के महत्वपूर्ण कवि-कथाकार हैं.... ब्लॉग की सपलता के लिए शुभकानाएं.. निश्यच ही हमें यहां बहुत कुछ अच्छा और सार्थक पढ़ने को मिल सकेगा... आपका आभार...
जवाब देंहटाएंअच्छी कविताएँ है...
जवाब देंहटाएंआभार !
जवाब देंहटाएंvinod kumar shukl ji ke 75ve janmdin ke uplaksh me hue samaroh me mai bhi ek shrota thi.. ve vastav me bahut kam bolte hain. aur koi bhi prshn poochhe jaane par hans padte hain. .. unhe sunna apne aap me ek adbhut anubhav tha. unki kavitayen jitni baar padho nye artho ke saath smriti me atki rahti hain.. abhaar.
जवाब देंहटाएं